राजनीतिक सफलता और कड़ी संघर्षों का नतीजा था की महज़ 38 साल की उम्र में वह प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बन के उभरे थे अखिलेश यादव सबसे पहले सिर्फ़ 27 साल के उम्र में वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश के कन्नौज लोकसभा से सांसद पहुंचे थे तब से लेकर आज तक आज लगातार एक के बाद एक कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते चले गए मुद्दे और सिद्धांतों की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव अपने आपको को लोहिया वादी कहते है और लोहिया की विचारों से प्रभावित भी हैं अपने फैसलों से अक्सर अडिग रहने वाले अखिलेश पर कभी जातिवाद तो कभी परिवारवाद का आरोप भी लगता रहा है तमाम आरोप और प्रत्यारोप के बीच भी अखिलेश यादव ने लगातार पार्टी को मजबूत करने का काम किया है राजनीतिक उतार-चढ़ाव एवं विपक्षियों का आरोप-प्रत्यारोप से कभी खुद को असहाय नही होने दीया कई बार अखिलेश यादव परंपरागत राजनीति से ऊपर उठकर पार्टी को नहीं विस्तार देने के लिए और पार्टी के साफ-सुथरी छवि के लिए खुद पिता मुलायम और चाचा शिवपाल से भी लड़ते नजर आए है 1 जुलाई 1973 उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक और रसूखदार घराने जन्मे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश का बचपन असाधारण रहा परवरिश से लेकर पढ़ाई लिखाई तक के लिए खुद मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश पर खासा ध्यान रखा हमेशा से शांत स्वभाव के अखिलेश देश और विदेश से शिक्षा हासिल करने के बाद इंजीनियरिंग का डिग्री प्राप्त किया और फिर पिता के राह पर धीरे-धीरे खुद को आगे करता गया अखिलेश यादव की व्यक्तिगत जिंदगी से लेकर राजनीतिक जिंदगी तक में कई विवादास्पद और सुर्खियां बटोरने वाली घटनाएं होते राही कभी अपने प्रेम प्रसंग से मीडिया में चर्चा बनाने वाले अखिलेश यादव पर फैमिली कलह का भी इल्जाम लगता रहा है तक के लिए खुद मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश पर खासा ध्यान रखा हमेशा से शांत स्वभाव के अखिलेश देश और विदेश से शिक्षा हासिल करने के बाद इंजीनियरिंग का डिग्री प्राप्त किया और फिर पिता के राह पर धीरे-धीरे खुद को आगे करता गया अखिलेश यादव की व्यक्तिगत जिंदगी से लेकर राजनीतिक जिंदगी तक में कई विवादास्पद और सुर्खियां बटोरने वाली घटनाएं होते राही कभी अपने प्रेम प्रसंग से मीडिया में चर्चा बनाने वाले अखिलेश यादव पर फैमिली कलह का भी इल्जाम लगता रहा है 1 जुलाई 1973 उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक और रसूखदार घराने जन्मे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वो समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश का बचपन असाधारण रहा परवरिश से लेकर पढ़ाई लिखाई तक के लिए खुद मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश पर खासा ध्यान रखा हमेशा से शांत स्वभाव के अखिलेश देश और विदेश से शिक्षा हासिल करने के बाद इंजीनियरिंग का डिग्री प्राप्त किया और फिर पिता के राह पर धीरे-धीरे खुद को आगे करता गया अखिलेश यादव की व्यक्तिगत जिंदगी से लेकर राजनीतिक जिंदगी तक में कई विवादास्पद और सुर्खियां बटोरने वाली घटनाएं होते राही कभी अपने प्रेम प्रसंग से मीडिया में चर्चा बनाने वाले अखिलेश यादव पर फैमिली कलह का भी इल्जाम लगता रहा है

Connect our Social Media Networks

>

We have been helping people since 40 years

You can give support at any of our campaign venues all over the world. We have total sixty thousands donor centers and visit thousands of other venues on various occasions.

BECOME VOLUNTEER
whatsapp logo Back To Top