भारतीय राजनीति में नया अध्याय लिख रहे राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा अब उत्तर प्रदेश पहुंच चुका है कांग्रेस अपनी सभी पुरानी सहयोगी राजनीतिक दलों के साथ साथ बुद्धिजियों से यात्रा में जुड़ने का आग्रह भी किया है ज्ञात हो की अब तक राहुल गांधी ने 2500KM से जायदा यात्रा कर चुके है और अब उनकी यात्रा उत्तर प्रदेश पहुच चुकी है राहुल गांधी के इस यात्रा में अब तक जुटे भीड़ से और ख़ुद राहुल की तीव्रता से एक बात तो साफ़ हो गई है की यात्रा न सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी बल्के ख़ुद राहुल की वक्तित्व में काफ़ी अमूल चूल बदलाव नज़र आ रहे है अब तक जिस राहुल गांधी को एक ख़ास किस्म की मीडिया और राजनीतिक विरोधियों ने पप्पु जैसे शब्दों से संबोधन करते नज़र आ रहे थे या राहुल की राजनीतिक जिवन पे सवालिया निशान लगा रहे थे ऐसे तमाम विरोधियों का मुंह अब बंद हो चुका है ख़ुद रोज़ राहुल गांधी 25km की यात्रा करने के साथ साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस और सभाओं को संबोधन कर रहे है मीडिया के सभी सवालों का मुखड़ हो कर जवाब भी दे रहे है वहीं यात्रा में जोड़े भीड़ और लोगों के उत्सा को देखते हुए मीडिया में ख़ास चर्चा का विषय बना हुआ है जबिक दूसरी तरफ़ विपक्षी खेमा रोज राहुक गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कोई न कोई सवाल उठाते नज़र आ रहे हैं मगर राजनीतिक विशेषज्ञों का माने तो राहुल गांधी का ये नया अवतर है जो भारतीय राजनीति में परिर्वतन का संकेत देते नज़र आ रहे वहीं दूसरे तरफ भारत के अलग अलग राज्यों से हो कर उत्तर परदेश तक का ये सफ़र काफ़ी प्रभाव शाली रहा है ख़ुद राहुल लगातार मौजूदा भारतीय राजनीतिक प्रस्थियों महंगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर मौजूदा सरकार को लगातार घेरते नज़र आ रहे हैं साथ ही साथ तमाम राजनीतिक दलों को एक साथ लाने का प्रयास भी कर रहे हैं हाल ही में उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों को कांग्रेस ने यात्रा से जुड़ने का न्योता दे कर साफ कर दिया है कि कांग्रेस को किसी भी राजनीतिक पार्टियों से कोई बैर नही है राहुल ने देश के एकता अखण्डता और मौजूदा राजनीतिक समस्याओं से लड़ने के लिए विपक्ष को एक प्लेटफार्म पे लाने का भरपूर कोशिश करते हुए नज़र आ रहे हैं मगर वहीं दूसरे तरफ समाजवादी और बहुजन समाजवादी पार्टी में यात्रा को लेकर चुप्पी और उदासीनता साफ साफ नजर आ रही है जिस से कयासों की बाज़ार गर्म है और ऐसा अटकले लगाई जा रही है कहीं दूसरी राजनीतिक पार्टियां राहुल की भारत जोड़ो यात्रा और उनकी लोग प्रियता से भयभीत तो नहीं हो रही है खैर जो भी हो ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा

Connect our Social Media Networks

>

Recent News & Activities

Latest news and statements regarding giving political movements

whatsapp logo Back To Top